पटनाःआरजेडी नेता सह पूर्व मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को राजधानी के एम्स पहुंचे. मंत्री निमोनिया का शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. जिसके बाद उनका कोरोना जांच किया गया. जिसमेंर घुवंश प्रसाद सिंह पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना के लक्षण
बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता को काफी दिनों से खांसी, सर्दी और बुखार की शिकायत थी. जिसे निमोनिया समझकर वे एम्स पहुंचे थे. मंत्री में कोरोना के लक्षण देखकर डॉक्टरों ने उनका सैम्पल कलेक्ट करके जांच के लिए भेज दिया.
RJD नेता रघुवर प्रसाद सिंह निकले कोरोना पॉजिटिव संपर्क में आए लोगों की बनाई जा रही लिस्ट
रघुवंश प्रसाद सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गई है. प्रशासन आरजेडी नेता के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बना रही है.
तेजस्वी को नहीं मिली इजाजत
आरजेडी नेता के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जाएगी. साथ ही सभी को क्वारंटीन किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंत्री से मिलने एम्स पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल प्रशासन ने संक्रमण फैलने के डर से उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी.
39 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 6940 पहुंच चुकी है. इससे 39 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक कुल 4776 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. राज्य में रिकवरी रेट 45 फीसदी है. वहीं, कोरोना संक्रमण के 1,34,402 जांच किए जा चुके हैं.