पटना:बिहार में एनडीए की सरकार बने लगभग 2 माह हो चुके हैं. लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. इन सबके बीच बीजेपी और जदयू अपने संगठन को मजबूत करने में लगी हुई है. कल जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. जिसमें जदयू के कई नेताओं ने चुनाव में हुई हार के लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता दिया. जदयू नेताओं के इस तेवर पर विपक्ष अब चुटकी लेने में लगा है.
राज्य परिषद की बैठक
कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने कहा कि अब जदयू के नेताओं को एहसास होने लगा कि भारतीय जनता पार्टी ने उनके पीठ में खंजर घोंपा है. जदयू के राज्य परिषद की बैठक में कई नेताओं ने चुनाव में हुई हार का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ना शुरू कर दिया है.
"सिर्फ यार ने ही लूट लिया घर यार का कहने से काम नहीं चलेगा. दूसरी ओर ये कहते हैं कि ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. ये कैसी दोस्ती है. ये कैसा गठबंधन है. सिर्फ सत्ता की मलाई खाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जुड़े हुए हैं. जनता की भलाई इन्हें करना नहीं है. जदयू और बीजेपी के आपसी खींचतान के बीच बिहार की जनता पिस रही है. जदयू और बीजेपी के नेता कितना भी जोर लगा लें. लेकिन हम इनकी सरकार को गिरा कर ही दम लेंगे"- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता