पटना:देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) देशभर में धूमधाम से मनाया गया. कहीं देशभक्ति गीत से माहौल गुलजार रहा तो कहीं परेड-झांकियों से. इस मौके पर पटना से सटे मनेर में राजद नेता सह खासपुर पंचायत (Khaspur Panchayat) के मुखिया के पति की तरफ से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भोजपुरी की मशहूर गायिका बिजली रानी (Bijli Rani) ने लोगों के दिलों पर दस्तक दी.
इसे भी पढ़ें- जंग-ए-आजादी में नगाड़े का भी था अहम योगदान, पत्तों से भेजा जाता था संदेश
कार्यक्रम का आयोजन मनेर प्रखंड के खासपुर पंचायत के मुखिया पति सह राजद पटना के जिला उपाध्यक्ष जय कुमार निराला ने किया था. कार्यक्रम में भोजपुरी की मशहूर गायिका और डांसर बिजली रानी और उनकी टीम ने लोगों को मनोरंजित किया. इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
"मतदाता, जनता मालिक के मनोरंजन के लिए और स्वास्थ्य की दृष्टि से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भोजपुरी की मल्लिका बिजली रानी का कार्यक्रम है. रेखा रानी, बरखा रानी, तारा रानी सहित अन्य कलाकार भी हैं. नाचने-गाने से ही जनता का विकास होता है. जनता की खुशहाली और विकास के लिए इसका आयोजन किया गया है. लोग अलग-अलग तरीके से झूम रहे हैं."- जय कुमार निराला, राजद नेता
इसे भी पढ़ें-गया: SSB 29 वीं बटालियन के 57वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
इस बारे में जब नेताजी से पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही अटपटा जवाब दिया. उन्होंने कहा जनता के मनोरंजन और स्वास्थ्य के लिए यह जरूरी है. वहीं, कार्यक्रम के अश्लील होने का उन्होंने खंडन किया. बड़ी बात ये कि इस कार्यक्रम में मनेर से विधायक भाई वीरेन्द्र को मुख्य अतिथि बनाया गया था. स्टेज पर लगे हुए पोस्टर में उनका नाम बतौर मुख्य अतिथि लिखा हुआ है. हालांकि, उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत नहीं की.
इस बीच स्वतंत्रता दिवस के दिन इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इस तरह के कार्यक्रम में एक विधायक को मुख्य अतिथि बनाना, प्रशासन को कानो-कान खबर तक नहीं होना और नेताजी द्वारा दिए गए अटपटे तर्क से सवाल उठ रहे है. फिलहाल इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.