बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष ने चुनावी जनसंवाद का किया शंखनाद - बाढ़ में नमिता नीरज सिंह का चुनावी जनसंवाद

राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नमिता नीरज सिंह ने बाढ़ में चुनावी जनसंवाद का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि बाबा भोले का आशीर्वाद लेकर चुनाव में हिस्सा ले रही हूं.

RJD
राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष

By

Published : Aug 24, 2020, 4:33 PM IST

पटना:बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजद महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नमिता नीरज सिंह ने बाढ़ के सुविख्यात बाबा उमानाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनावी जनसंवाद का शंखनाद कर दिया है. इस दौरान दर्जनों समर्थकों के साथ नमिता नीरज सिंह लालू का जयकारा लगाते हुए बाढ़ उमानाथ धाम मंदिर पहुंची और विधिवत पूजा-अर्चना की.

बाबा उमानाथ की असीम कृपा
पूजा-अर्चना के बाद नमिता नीरज सिंह ने मीडिया को बताया कि वैसे तो मैं वर्षों से बाढ़ विधानसभा में संघर्षरत हूं. लेकिन आज विधिवत मां गंगा और बाबा भोले का आशीर्वाद लेकर चुनाव में हिस्सा ले रही हूं. मुझे उम्मीद है कि मां गंगे और बाबा उमानाथ की असीम कृपा जरूर हम पर बरसेगी और मैं सफल होंगी. क्योंकि जो भी इनके दरबार में आया है.

मौके पर मौजूद लोग

जनसंवाद कार्यक्रम का प्रारंभ
नमिता नीरज सिंह ने कहा कि वह कभी खाली हाथ नहीं लौटा है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं हर हाल में बाढ़ में राजद को पुनः स्थापित करने की कोशिश कर रही हूं. सरकार के सभी कायदे-कानून का पालन करते हुए आज से जनसंवाद कार्यक्रम का प्रारंभ कर रही हूं. वैसे भी बाढ़ विधानसभा में राजद की पकड़ मजबूत होती दिख रही है.

लोगों में खासा उत्साह
नमिता नीरज सिंह ने कहा कि इस दल का हर सिपाही भरपूर मेहनत कर रहा है. जिसका अच्छा खासा परिणाम मिलने की पूरी उम्मीद है. यही वजह है कि यहां भी पूर्व से पूजा-अर्चना करने पहुंचे लोगों में अच्छा खासा उत्साह दिख रहा है. हालांकि अभी चुनाव आयोग ने चुनावी तारीख की घोषणा नहीं की है. फिर भी हर लोग अपने-अपने स्तर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.

नमिता नीरज सिंह ने कहा कि मैं सबसे पहले भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि हमारे विधानसभा के लोग स्वस्थ रहें. सुरक्षित रहें. यही मनोकामना के साथ आज से मैं जनसंवाद के लिए पूरी तरह मैदान में आ चुकी हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details