पटना: जिले के बाढ़ विधानसभा की राजद नेता सह प्रदेश महासचिव नमिता नीरज सिंह ने लॉक डाउन की वजह से फंसे दिहाड़ी मजदूर, गरीब, असहाय पीड़ितों राहत सामग्री का वितरण किया. जिसमें मास्क, साबुन और कई जरूरत की सामाने मौजूद हैं.
बाढ़: RJD नेता ने की गरीबों की मदद, लॉक डाउन में बांटी राहत सामग्री - rjd leader namita niraj singh
लॉक डाउन में जिन गरीबों को राशन और जरूरी सामान नहीं मिल पा रहे हैं. नके लिए बाढ़ विधानसभा की राजद नेता नमिता नीरज सिंह की ओर से लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण किया गया है.
लॉक डाउन होने की वजह से बाढ़ विधानसभा अंतर्गत दिहाड़ी मजदूर, असहाय, दिव्यांग और गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले कई लोगों को जीवन यापन में काफी समस्या हो रही है. वैसे लोगों के बीच आज राजद नेता नमिता नीरज सिंह मसीहा बनकर उभरी हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों का बल-राष्ट्रीय जनता दल. साथ ही यह घोषणा भी कि आज के बाद बाढ़ में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत में 100 और प्रत्येक वार्ड में 50 पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री, मास्क और साबुन मुहैया कराया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज से कर दी गई है.
राजद नेता ने की मदद
नमिता नीरज सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसी विकट परिस्थिति में सरकार का दायित्व बनता है कि सभी दिहाड़ी मजदूर, भिक्षुक, दिव्यांग और असहाय पीड़ितों को राहत और चिकित्सीय सामग्री उपलब्ध कराए. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई भी पहल नहीं की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि इतनी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए उनके द्वारा राहत सामग्री वितरण का कार्य एक छोटी सी पहल है. ताकि और भी समाजसेवी कार्यकर्ता इस अभियान में शामिल हो सके.