पटना:आरजेडी के बागी विधायक महेश्वर यादव के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि महेश्वर यादव की आत्मा अभी भी जेडीयू के साथ है. इसलिए वो पार्टी विरोधी बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि उनके बयान से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पार्टी पूरी तरह से एकजुट है.
'नीतीश पर बनाया जा रहा दबाव'
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेडीयू बीजेपी पर दवाब बनाने के लिए महेश्वर यादव से बयानबाजी करवा रही है, क्योंकि बीजेपी की तरफ से लगातार नीतीश कुमार पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आरजेडी में कहीं से कोई टूट की बात नहीं है.
मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी नेता JDU के बहकावे में हैं महेश्वर यादव
प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी और मजबूत हो रही है. सदस्यता अभियान में नए लोग लगातार जुड़ रहे हैं. पार्टी के सभी विधायक मजबूती से सदस्यता अभियान में लगे हैं. सिर्फ जेडीयू के बहकावे में आकर महेश्वर यादव पार्टी में टूट की बात कर रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि आरजेडी के बागी विधायक महेश्वर यादव ने दावा किया है कि पार्टी में बड़ी फूट होने वाली है. पार्टी के दो तिहाई विधायक लगातार उनके संपर्क में हैं. अलग गुट बना कर वे सीएम नीतीश कुमार को समर्थन देंगे. उन्होंने बताया है कि तेजस्वी यादव लगातार केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संपर्क में हैं. यादव का कहना है कि आगे आने वाले समय में तेजस्वी उनके साथ मिलकर चुनाव करा सकते हैं या फिर बिहार में सरकार गिरा सकते हैं.