पटना:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर से 1 अगस्त से 16 अगस्त तक कुछ छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ा दिया है. सरकार के बढ़ाए गए लॉकडाउन का आरजेडी ने समर्थन किया है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि इस लॉकडाउन का सरकार सख्ती से पालन कराएं, तभी हम कोरोना महामारी की इस जंग में जीत सकते हैं.
RJD की मांग- 'बिहार में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए सरकार' - पटना की खबर
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आरजेडी ने बिहार में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने की मांग की है. आरजेडी की मानें तो नियमों में कड़ाई करने की जरूरत है.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, इन सबके बीच सरकार ने जो लॉकडाउन लागू किया उसका आरजेडी ने हमेशा स्वागत किया. अब 1 अगस्त से 16 अगस्त तक जो लॉकडाउन बढ़ाने का राज्य सरकार ने फैसला लिया है उसका हम स्वागत करते हैं. लेकिन जिन क्षेत्रों में छूट दी जा रही है उस पर सरकार को सोचने की जरूरत है.
सरकार को समझनी होगी मामले की गंभीरता
मृत्युंजय तिवारी की मानें तो एक तरफ सरकार लॉकडाउन की घोषणा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ चीजों को छोड़कर सारी चीजों को खोलने का भी फैसला लिया गया है. जैसे 50% लोग ऑफिस जाएंगे, बाकी चीजें खुलेंगी. इसको लेकर जिलाधिकारी के ऊपर सारी जिम्मेदारी दी गई है. बस सेवा और ट्रांसपोर्टेशन ही बंद रहेंगे, इससे क्या फायदा होगा. सरकार भी देख रही है कि बिहार में कोरोना संक्रमण से क्या हालात हैं. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में लॉकडाउन में रियायत देना उचित नहीं है. सरकार इस मामले की गंभीरता को नहीं समझ रही है.