बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP का स्थापना दिवस: महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रही है जनता, बताएं कि आम लोगों के लिए क्या किया- RJD - PM Modi Speech On BJP Foundation Day

बीजेपी अपना 42वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) मना रही है. इस मौके पर पार्टी ने अपने किए गए कई विकास कार्यों को जनता के सामना रखा. वहीं, बिहार में मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने पूछा है कि जश्न का क्या मतलब है, जब उनके राज्य में जनता परेशान है. पढ़ें पूरी खबर..

मृत्युंजय तिवारी
मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

By

Published : Apr 6, 2022, 3:49 PM IST

पटनाः बीजेपी का आज स्थापना दिवस है. राजधानी पटना में इस मौके पर कई जगहों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. वहीं, बीजेपी के स्थापना दिवस को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा बयान दिया है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari On Inflation In BJP Rule) ने कहा कि स्थापना दिवस मना रहे लोग ये बताएं कि बीजेपी की सरकार ने आम जनता के लिए क्या किया है, आम लोग इनके राज में महंगाई और बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:BJP के 42वें स्थापना दिवस पर पटना में प्रभात फेरी, बोले प्रदेश अध्यक्ष- 'गरीबों की मदद करने का संकल्प लें कार्यकर्ता'

'बीजेपी का स्थापना दिवस और बीजेपी के सारे नेता कह रहे हैं कि देश और राज्य का विकास हुआ है. लेकिन जिस तरह से आम जनता महंगाई से परेशान है. युवा बेरोजगार हैं, निश्चित तौर पर इन सब को देखते हुए लगता है कि जब से देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है धीरे-धीरे और समस्याओं का अंबार बढ़ता जा रहा है. वर्तमान केंद्र सरकार और राज्य सरकार आम जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई है'- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

'पूंजीपति के हवाले है देश': आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आरोप लगाया कि पूरे देश को पूंजीपति के हवाले कर दिया गया है. यही कारण है कि पूंजीपति मनमानी अपने सामानों का मूल्य बढ़ा रहे हैं. दिन-ब-दिन डीजल पेट्रोल से लेकर सभी कुछ मंहगा मिल रहा है. आम जनता परेशान है और भारतीय जनता पार्टी के नेता महंगाई को लेकर तरह तरह के बयान देते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं-BJP Foundation Day: 15 दिन तक होंगे कार्यक्रम, समाज के हर वर्ग तक पहुंचने की रणनीति

'आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. कार्यकर्ता अच्छे खासे उत्साहित हैं. बहुत बड़ी जीत मिली है. वह मानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है .अगर ऐसी ही पार्टी बीजेपी है तो कहीं न कहीं आजा स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें आम जनता को राहत देना चाहिए. डीजल पेट्रोल के मूल्य में कमी करनी चाहिए. महंगाई जो बढ़ रही है उस पर रोक लगानी चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो फिर किस चीज का जश्न बीजेपी के लोग मना रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए'- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

पीएम मोदी ने किया बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधितःबता दें कि भारतीय जनता पार्टी का आज 42वां स्थापना दिवस है. इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यलय में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भारतीय जनता पार्टी ने यह तय किया है कि सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सामाजिक न्याय पखवाड़ा भी मनाया जाएगा. सामाजिक न्याय पखवाड़े के माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले और मंडल तक ले जाने का काम भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे. लेकिन बीजेपी के स्थापना दिवस पर विरोधी पार्टियां पूछ रही हैं कि इस जश्न का क्या मतलब है, जब उनके राज्य में जनता परेशान है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details