बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM फेस पर RJD का सवाल- क्या अमित शाह की तरह नीतीश कुमार को स्वीकार करेंगे PM मोदी? - cm candidate in bihar

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से एनआरसी पर अमित शाह के बयान के बाद प्रधानमंत्री का पलट जाना, क्या नीतीश कुमार के मामले में भी ऐसी नहीं हो सकता है?

मृत्युंजय तिवारी
मृत्युंजय तिवारी

By

Published : Jan 9, 2020, 4:09 PM IST

पटना: बीजेपी और जेडीयू के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसको लेकर आरजेडी ने चुटकी ली है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व को तो स्वीकार कर लिया है. लेकिन, क्या नरेंद्र मोदी स्वीकार करेंगे?

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिस तरीके से एनआरसी पर अमित शाह के बयान के बाद प्रधानमंत्री का पलट जाना, क्या नीतीश कुमार के मामले में भी ऐसी नहीं हो सकता है? उन्होंने कहा कि ऐसा संभव है कि संजय पासवान सरीखे नेता नरेंद्र मोदी के इशारे पर बोल रहे हों.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है मामला?
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार में सीएम फेस को लेकर कहा था कि बिहार में सीएम का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. वहीं, बीजेपी नेता संजय पासवान के मुताबिक बिहार में इसबार बीजेपी से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई. इस पूरे वाक्या पर आरजेडी ने चुटकी ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details