पटनाः अररिया में कृषि पदाधिकारी का होमगार्ड जवान को सड़क पर उठक बैठक कराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से सरकार से कार्रवाई की मांग की जा रही हैं. राष्ट्रीय जनता दल ने इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधाते हुए सवाल किया कि पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारियों को इस तरह प्रताड़ित करने वाले लोग अब तक कैसे बचे हुए हैं.
RJD की मांग- पुलिसकर्मियों का मनोबल तोड़ने वाले पदाधिकारी पर तुरंत हो कार्रवाई - वायरल वीडियो
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित कर ऐसे अधिकारी उनका मनोबल तोड़ रहे हैं.
'मनोबल तोड़ रहे हैं ऐसे लोग'
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी जान हथेली पर रखकर पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्हें प्रताड़ित कर ऐसे अधिकारी उनका मनोबल तोड़ रहे हैं. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ऐसे अघिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.
वायरल वीडियो
बता दें कि अररिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें होमगार्ड का एक जवान सड़क पर उठक-बैठक कर रहा है. उसके सामने कृषि विभाग के एक अधिकारी अपनी धौंस दिखा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.