पटना:बिहार का सत्ताधारी दल जदयू के राज्यहित के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के खुलेआम ऑफर के बीच राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने उपेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात (Mrityunjay Tiwari met Jdu Leader Upendra Kushwaha) की है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के साथ आरजेडी नेता की मुलाकात ने बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. ये अलग बात है कि मृत्युंजय तिवारी इसे महज निजी मुलाकात बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- नीतीश पर शिवानंद तिवारी ने चलाया शब्दबाण- 'गांधी के खिलाफ गालियां सुनकर कैसे चुप रहते हैं सीएम'
मृत्युंजय तिवारी शनिवार को अचानक कुशवाहा के पटना स्थित आवास पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद जदयू नेता कुशवाहा के कोई बयान सामने नहीं आए हैं, लेकिन तिवारी इसे निजी मुलाकात बता रहे हैं.
''नए वर्ष के मौके पर वे जदयू नेता को शुभकामनाएं देने आया था. राजनीति चर्चा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब दो दलों के लोग मिलते हैं तो ऐसी बातें होना स्वाभाविक ही है." - मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता
इसे भी पढ़ें- तेजस्वी का विस्फोटक INTERVIEW: 'हम नीतीश के साथ हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं है'