बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में जलजमाव के लिए मंत्री और अधिकारी जिम्मेदार, सरकार करे कार्रवाई- आरजेडी - आरजेडी ऑन बिहार सरकार

मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पटना में हुई जलजमाव मामले पर सिर्फ छोटे मछलियों पर कार्रवाई की गई है. बड़े अधिकारियों का तबादला कर सरकार सिर्फ आई वॉश कर रही है.

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी

By

Published : Oct 16, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 8:26 PM IST

पटना:राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने राजधानी में जलजमाव को लेकर सरकार की ओर से की गई समीक्षा बैठक पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इस समीक्षा बैठक में सिर्फ छोटे कर्मचारियों को दोषी ठहराया गया है. जबकि बड़े अधिकारी और मंत्री इस जलजमाव के लिए जिम्मेदार थे.

'विभागीय मंत्री पर हो कार्रवाई'
मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पटना में हुई जलजमाव मामले पर सिर्फ छोटे मछलियों पर कार्रवाई की गई है. बड़े अधिकारियों का तबादला कर सरकार सिर्फ आई वॉश कर रही है. उन्होंने सरकार से पूछा कि ऊपर बैठे लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है ? साथ ही उन्होंने इस जलजमाव के लिए विभागीय मंत्री और वरीय अधिकारी को जिम्मेदार बताते हुए उन पर कारवाई करने की मांग की.

मृत्युंजय तिवारी, राजद नेता

'चेहरा चमकाने में लगी है सरकार'
राजद नेता ने इस जलजमाव पर कहा कि पहले तो जलजमाव से लोगों को काफी परेशानी हुई. अब डेंगू के कहर से कई लोग परेशान हैं. वहीं, सरकार इस मामले पर कुछ भी नहीं कर रही है. डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग भी मौन बैठा हुआ है. अस्पतालों के हालात बद से बदतर हो गए हैं. नगर निगम भी साफ-सफाई के लिए कुछ भी नहीं कर रहा है. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार से जनता ऊब चुकी है. सरकार सिर्फ चेहरा चमकाने में लगी हुई है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details