नई दिल्ली/पटना:इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासत तेज है. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर जेडीयू ने आरजेडी पर आरोपों की बौछार की थी. जिसके बाद आरजेडी नेता मीसा भारती ने जवाब दिया है. ईटीवी भारत संवाददाता ने फोन पर मीसा भारती से तरुण यादव के बारे में कई सवाल किए. इस दौरान मीसा भारती ने साफ कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही तरुण यादव हैं. जेडीयू को इस तरह की निजी टिप्पणी से बचना चाहिए.
जेडीयू मंत्री नीरज कुमार और नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए मीसा भारती ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने में बिहार सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. सरकार ने 15 साल में कुछ किया नहीं है. अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है तो अपनी नाकामियों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आरजेडी और लालू परिवार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं.
मीसा भारती ने दिया सबूत
मीसा भारती ने कहा कि साल 2002 में जी टीवी पर एक कार्यक्रम प्रसारित हुआ था, जिसका नाम था 'जीना इसी का नाम है'. फारुख शेख उस कार्यक्रम को होस्ट करते थे. 2002 का एक वीडियो उस प्रोग्राम का वायरल हो रहा है जिसमें पूरा लालू परिवार बैठा हुआ. हम सभी भाई-बहन हैं. उसमें तेजस्वी भी है. उसमें वह साफ बता रहे हैं कि मेरा नाम तरुण यादव है. मीसा ने कहा कि मैं आपको कहना चाहती हूं कि तरुण यादव घर का नाम है. तेजस्वी यादव स्कूल का नाम है. तरुण ही तेजस्वी यादव है. चुनाव लड़ने के समय जो दस्तावेज दिखाया जाता है उसमें भी तरुण यादव नाम दिखाया गया है. हमने किसी से कुछ नहीं छिपाया.