रांची/पटना: चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव दोषी ठहराए (Lalu Yadav Convicted in Fodder Scam) गए हैं. सजा के बिन्दू पर 21 फरवरी को फैसला आना है. फिलहाल खराब स्वास्थ्य की वजह से लालू यादव को सरकारी अस्पताल रिम्स के पईंग वार्ड में रखा गया है. इसी बीच गुरुवार यानी 17 फरवरी को कुछ तस्वीरें वायरल हुईं हैं. जिसमें लालू यादव राजद के नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें -लालू के रांची पहुंचते ही खुश हो जाते हैं ये लोग, कहते हैं- 'अब तो मौज ही मौज है'
जेल मैनुअल का उल्लघंन: लालू यादव का राजद के नेताओं के साथ नजर आने के बाद जेल मैनुअल का उल्लघंन बताया जा रहा है. इस बाबत मुलाकात करने वाले राजद नेता रंजन यादव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कॉरिडोर से गुजरते वक्त लालू जी से मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि किसी तरह के जेल मेन्युअल के उल्लंघन का बात नहीं है.