नई दिल्ली:गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों की ओर से ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. हालांकि, इस दौरान कुछ अप्रिय घटनाएं भी घटी. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लाल किला पहुंचकर प्रदर्शन किया. वहीं, कहीं-कहीं पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. इसको लेकर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने चिंता जाहिर की है.
राष्ट्रीय जनता दल से राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज झा ने कहा कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला के आस पास जो भी कुछ हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. तमाम किसान संगठनों और संयुक्त किसान मोर्चा ने भी कहा कि यह बहुत गलत हुआ है. किसान ट्रैक्टर रैली में किन लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की और पुलिस के साथ झड़प की गई. इसकी जांच होनी चाहिए.