पटना:राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. मनोज झा ने कहा है कि मुख्यमंत्री लगातार हर दिन तेजस्वी यादव के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. उन्हें भाषा की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. वहीं इस दौरान 10 लाख रोजगार को लेकर उन्होंने दावा किया है कि उनके पास पूरा मास्टर प्लान है. जिसके तहत पैसों की व्यवस्था होगी.
बड़ा काम करने के लिए बड़ी शिक्षा से ज्यादा आत्मबल की जरूरत- मनोज झा - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
तेजस्वी यादव के क्वालिफिकेशन के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि बड़ा काम करने के लिए बड़ी शिक्षा से ज्यादा बड़े आत्मबल की जरूरत होती है, जो तेजस्वी यादव के पास है.
'बड़ी शिक्षा से ज्यादा बड़े आत्मबल की जरूरत'
मनोज झा ने कहा कि सिर्फ 10 नवंबर तक इंतजार करें. एक अणे मार्ग में एक युवा चेहरा आएगा. उन्होंने कहा कि 10 लाख रोजगार के लिए हमने पूरी व्यवस्था कर ली है. हमारे पास तमाम उपाय है. जिसके तहत पैसों की व्यवस्था होगी. तेजस्वी यादव के क्वालिफिकेशन के सवाल पर मनोज झा ने कहा कि बड़ा काम करने के लिए बड़ी शिक्षा से ज्यादा बड़े आत्मबल की जरूरत होती है, जो तेजस्वी यादव के पास है. उन्होंने कहा कि एक इंजीनियर होने के बावजूद नीतीश कुमार ने बिहार का जो हाल किया. उसके बाद तो नहीं कहेंगे कि ऐसे शिक्षा से क्या फायदा.
दो-तीन दिन में आरजेडी करेगा मेनिफेस्टो जारी
आरजेडी के मेनिफेस्टो में हो रही देरी को लेकर मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव के लगातार व्यस्त रहने के कारण मेनिफेस्टो जारी नहीं हो सका है, लेकिन अगले दो-तीन दिन में आरजेडी अपना मेनिफेस्टो जारी करेगा. चिराग पासवान को लेकर पूछे गए सवाल पर मनोज झा ने कहा चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सही सवाल कर रहे हैं. यह वही सवाल है जो लगातार तेजस्वी भी उठा रहे हैं. हालांकि लोजपा और आरजेडी के संबंधों पर मनोज झा ने टालमटोल करते हुए गोलमोल जवाब दे दिया.