नई दिल्ली/पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यहां कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.
आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि दिल्ली में नफरत की हार हुई है. जनता ने आम आदमी पार्टी को जीता कर संविधान और लोकतंत्र बचाया है. नफरत की राजनीति करने वालों को दिल्ली की जनता ने बैक टू पवेलियन कर दिया. जनता भी अब बीजेपी की नीतियों को समझ चुकी है.
आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव का बयान 'शाहीन बाग और पाकिस्तान का राग अलापने वाले हारे'
बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए आरजेडी नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने बीजेपी पूरे देश में पाकिस्तान और शाहीन बाग का मुद्दा उठाकर जीतना चाहती थी. लेकिन, जनता ने सब मुद्दों को रिजेक्ट कर दिया. दूसरों राज्यों की तरह बीजेपी दिल्ली में भी हारी है. ये हार लोकतंत्र की जीत है.
ये भी पढ़ें: सियासत संजोने का वक्त! दिल्ली में भी फेल हुई BJP, अब बिहार में नीतीश के साथ कैसे लेगी स्टैंड
गठबंधन के प्रदर्शन की करेंगे समीक्षा
वहीं, जयप्रकाश यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन था. लेकिन, हमारा प्रदर्शन खराब रहा है. हम बैठकर समीक्षा करेंगे कि कहां कमी रह गई. लेकिन, जिस लक्ष्य के साथ चुनाव लड़ा गया था वह पूरा हुआ. बीजेपी की हार हुई है. इससे सभी विपक्षी दल खुश हैं.