पटना:राजधानी में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रेस वार्ता की. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन ने कहा कि आखिर कब तक नीतीश कुमार 15 साल से अपनी तुलना करते रहेंगे. उन्हें यह जवाब देना ही पड़ेगा कि बिहार में उनके 15 साल के शासन के बाद भी कानून व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार की हालत इतनी खराब क्यों है? उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से अलग होकर जो बातें कही है उसके लिए वे बधाई के पात्र है.
'PK ने खोल दी नीतीश कुमार की पोल', RJD ने कहा- बधाई के पात्र हैं प्रशांत किशोर
राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता चितरंजन गगन ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की प्रेस वार्ता की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जबाव देना चाहिए कि 15 साल के शासन के बाद भी कानून व्यवस्था, शिक्षा और रोजगार की हालत इतनी खराब क्यों है.
नीतीश कुमार पर पिछलग्गू बनने का आरोप
बता दें कि प्रशांत किशोर ने मंगलावार को पटना में मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार पर बीजेपी का पिछलग्गू बनने का आरोप भी लगाया है. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि वह कोई राजनीतिक पार्टी बनाने नहीं जा रहे बल्कि युवाओं को साथ लेकर बिहार के विकास की बात करने वाले हैं.
'सड़क बनवाई, लेकिन लोगों के पास गाड़ी नहीं'
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने सड़क बनवाई, लेकिन लोगों के पास गाड़ी ही नहीं है.बिहार में 3.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. यह नेचुरल जीडीपी इन्फेलेशन है. उन्होंने कहा कि बिहार प्रति कैपिटा जीडीपी, इंस्ट्रलाईलेशन, अरबेनाईजेशन सभी जगह 2005 में जहां था आज भी वहीं खड़ा है.