पटनाः रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. जिसके बाद राजद कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि हम लोग को पहले से ही न्यायालय पर भरोसा था और हम लोग जानते थे कि कोर्ट में न्याय मिलेगा.
Land For Job Scam: 'न्यायालय ने सोच समझकर लिया है फैसला.. हमें भरोसा था', लालू तेजस्वी और राबड़ी देवी की जमानत पर बोले राजद नेता - तेजस्वी यादव को राहत
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने लैंड फॉर जॉब मामले (Lalu Tejashwi And Rabri Devi Getting Bail) में लालू, तेजस्वी और राबड़ी देवी को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हम लोग जानते थे कि कोर्ट में न्याय मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Oct 4, 2023, 12:25 PM IST
|Updated : Oct 4, 2023, 2:07 PM IST
मोदी सरकार पर साधा निशाना: एजाज अहमद ने लैंड फॉर लैंड मामला में लालू परिवार को राहत मिलने के बाद जमकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार कितना भी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर ले लेकिन हम लोगों को न्यायालय पर भरोसा है. उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला कहीं ना कहीं वैसे लोगों के गालों पर तमाचा है, जो विपक्ष के बड़े नेताओं को परेशान करने का काम कर रहे हैं और बेवजह जांच एजेंसी का इस्तेमाल कर रहे है.
"लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने जो राहत दी है उससे राजद कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. पूरे बिहार के राजद कार्यकर्ता हों या आम जन वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. जिस तरह से केंद्र में बैठी हुई सरकार लगातार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को घेरने का काम कर रही है निश्चित तौर पर यह गलत है"- एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
'जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग': राजद प्रवक्ता ने कहा कि अब विपक्ष के नेता ही नहीं बल्कि पत्रकारों पर भी कुछ न कुछ आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजने का साजिश की जा रही है, निश्चित तौर पर वह पूरी तरह से गलत है. देश की जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से मोदी सरकार के विरोध में जो लोग बोल रहे हैं, उन पर जांच एजेंसियां नकेल कसने का काम कर रही है. कुल मिलाकर केंद्र सरकार जांच एजेंसी का लगातार दुरुपयोग कर रही है उन्होंने साफ-साफ कहा कि समय आने पर जनता ऐसे लोगों को जवाब जरूर देगी.