राजद नेता ने कविता के जरिए की टिप्पणी पटना:बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी मोदी सरकार को 9 साल बेमिसाल को बदहाल बता रही है. एक तरफ जहां बीजेपी मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धि बता रहा है. वहीं आरजेडी के नेता कविता के जरिए इस पर तंज कस रहे हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मोदी सरकार पर टिप्पणी की है. उन्होंने कविता के जरिए कहा है कि "जनता के सपने को नही कर सकी साकार, कुछ तो शर्म करो मोदी सरकार. गरीब मजदूर किसान नौजवान है बेहाल, फिर भी मोदी सरकार कह रही शासन को बेमिसाल''.
ये भी पढ़ें: 9 years of PM Modi : नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पर RJD का वार, BJP ने किया पलटवार
मृत्युंजय तिवारी ने किया कविता पाठ: मृत्युंजय तिवारी ने कविता के जरिए मोदी सरकार को पूंजीपतियों का संरक्षक बताया है और कहा है मोदी सरकार ने सरकारी संपति को जिस तरह बेचा है. उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार कहीं से भी गरीबों की हितैषी नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो भी योजना चलाई है. आज तक कोई पूरा नहीं हुआ है. सभी अधूरी योजना से लोग परेशान हैं. सरकार सिर्फ थोथी दलील दे रही है.
"मोदी सरकार ने सरकारी संपति को जिस तरह बेचा है. उससे स्पष्ट है कि मोदी सरकार कहीं से भी गरीबों की हितैषी नहीं है. मोदी सरकार ने जो भी योजना चलाई है. आज तक कोई पूरा नहीं हुआ है. सभी अधूरी योजना से लोग परेशान हैं. सरकार सिर्फ थोथी दलील दे रही है" - मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
मोदी सरकार को पूंजीपतियों का संरक्षक बताया::मृत्युंजय तिवारी ने कविता के जरिए मोदी सरकार को देश को बदहाल करने वाला सरकार बताया है और कहा है कि जनता के बीच भ्रम फैलाने वाले लोगों को जनता सबक सिखाएगी और बताएगी की जनता को ठगने वाले को गद्दी के बाहर का रास्ता दिखाएगी. अपनी कविता के जरिए उन्होंने भाजपा से सवाल भी किया है और कहा है कि देश को धर्म के नामपर बांटने वाली पार्टी ये बताएं की किस तरह वो लगातार असंवैधानिक कार्य कर रहा है.