पटना: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि आरजेडी और कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं. इसपर आरजेडी की ओर से चितरंजन गगन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं.
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि जावेद इकबाल अंसारी और लालू यादव की मुलाकात के बाद से बीजेपी और जेडीयू के नेता बौखला गए हैं. सच्चाई ये है कि नीतीश कुमार और बीजेपी ने सीएए को लेकर जिस तरह से देश में बवाल खड़ा किया है, उससे जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक और नेता परेशान हैं.