बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अशोक चौधरी के दावे पर RJD नेता का पलटवार- 'अपनी पोजिशन बचाने के लिए कर रहे बयानबाजी' - जावेद इकबाल अंसारी और लालू यादव की मुलाकात

मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया था कि आरजेडी के कई नेता एनडीए के संपर्क में हैं. इसको लेकर आरजेडी की ओर से चितरंजन गगन ने पलटवार किया है.

आरजेडी नेता चितरंजन गगन
आरजेडी नेता चितरंजन गगन

By

Published : Feb 10, 2020, 5:36 PM IST

पटना: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया है कि आरजेडी और कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं. इसपर आरजेडी की ओर से चितरंजन गगन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं.

आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि जावेद इकबाल अंसारी और लालू यादव की मुलाकात के बाद से बीजेपी और जेडीयू के नेता बौखला गए हैं. सच्चाई ये है कि नीतीश कुमार और बीजेपी ने सीएए को लेकर जिस तरह से देश में बवाल खड़ा किया है, उससे जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक और नेता परेशान हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 'दिल्ली छोड़ बिहार के मुद्दों पर बोलें तेजस्वी नहीं तो जनता कर देगी टांय-टांय फिश'

मंत्री जल्द छोड़ेंगे एनडीए का साथ- चितरंजन गगन
इधर आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने दावा किया है कि बहुत जल्द एनडीए के कई नेता और मंत्री आरजेडी में शामिल होंगे. एनडीए के नेताओं को ये बात पता चल गई है, इसलिए वे मंत्रियों के बयानबाजी करवा रहे हैं ताकि लोगों में ढांढस बंधा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details