पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर छापेमारी पर नेताओं का बयान पटना:आरजेडीप्रवक्ता चितरंजन गगन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह सर्वविदित हो चुका है कि जो केंद्रीय एजेंसियां है, चाहे वह सीबीआई, आईटी या फिर ईडी हो, इनका एक सूत्री कार्यक्रम यही रह गया है कि बीजेपी के खिलाफ जो भी पार्टी या नेता खड़े हैं, उन्हें परेशान करो. उनके यहां छापा मारो या उनपर मुकदमे करो. इसी में उनको उलझाए रखो. गगन ने यह भी कहा कि यह सिलसिला अभी और तेज होगा क्योंकि बीजेपी समझ चुकी है कि 2024 में जनता का समर्थन उसे नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़ेंःLand For Job Scam: पटना, रांची और मुंबई में ED का छापा, लालू के करीबी अबु दोजाना पर भी कसा शिकंजा
"बेरोजगारी, महंगाई और जनता से जुड़े सवालों पर केंद्र की बीजेपी सरकार विफल रही है. अपने वादों पर कभी अमल करने का काम नहीं की है. इससे जनता में जबरदस्त नाराजगी है. इससे ध्यान भटकाने के लिए और किसी भी प्रकार सत्ता में पूर्ण वापसी के लिए बीजेपी का हथियार सीबीआई, आईटी या फिर ईडी ही रह गया है. यह छापेमारी अभी और तेज होगी क्योंकि बीजेपी समझ चुकी है कि 2024 में जनता का समर्थन उसे नहीं मिलेगा"- चितरंजन गगन, प्रवक्ता, राजद
बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंजःवहीं, छापेमारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि जब बबूल का पेड़ बोएंगे, तो आम कहां से मिलेगा? यह सच्चाई है जो राजद के नेताओं पर परिलक्षित हो रही है. बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई को आप ने चोरी किया है तो उसका परिणाम भी आपको झेलना है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार चल रही है, जो देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है.
"जब बबूल का पेड़ बोएंगे, तो आम कहां से मिलेगा? बिहार में अबू दुजाना के यहां रेड पड़ी है तो यह स्पष्ट है कि उन्होंने जिस प्रकार का गलत काम किया है, उसका परिणाम भी उन्हीं को झेलना होगा. हमारी प्रतिबद्धता भ्रष्टाचार मुक्त शासन की है और हम उसी दिशा में अग्रसर हैं"- संतोष पाठक, प्रवक्ता, बीजेपी