पटना: तेजस्वी यादव के चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाने को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. सत्तापक्ष के नेता तेजस्वी यादव और आरजेडी पर लगातार हमलावर हैं. जेडीयू नेताओं ने साफ कहा है कि गरीबों के नेता चार्टर्ड प्लेन में बर्थडे नहीं मनाते हैं. खुद को गरीबों का मसीहा कहने वाले तेजस्वी राजकुमार हैं. वह केवल दिखावा करते हैं.
सत्तापक्ष के इस तंज पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा है कि जेडीयू बेवजह हाय-तौबा मचा रही है. उन्होंने सत्तापक्ष के नेताओं पर सामंती सोच वाले होने का आरोप लगाया है. चितरंजन गगन ने कहा है कि तेजस्वी कुछ भी करते हैं तो जेडीयू को दिक्कत होती है.
आरजेडी नेता चितरंजन गगन का बयान आरजेडी नेता ने दी सफाई
आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने सफाई देते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव में व्यस्त थे. इसलिए उन्होंने चार्टर्ड प्लेन में कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाया. इसमें घमासान करने वाली कोई बात नहीं है. जेडीयू बेवजह इस बात को तूल दे रही है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता सब देख रही है कि सत्तापक्ष के लोग क्या कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:महागठबंधन की एकता को लगा झटका! 13 नवंबर को महाधरना में शामिल नहीं होगी RJD
गरीबों का आगे बढ़ना सत्तापक्ष को बर्दाश्त नहीं
चितरंजन गगन ने कहा कि सत्तापक्ष के लोग निश्चित तौर पर सामंती विचारधारा के हैं. ये लोग नहीं चाहते हैं कि गरीब का बच्चा हवाई जहाज की यात्रा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष के नेताओं की बयानबाजी देखकर यह मालूम पड़ता है कि यह लोग गरीब-गुरबे के नेता को इस स्तर से देखते हैं.