बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'BJP के दबाव में बदल गए हैं जेडीयू के सुर, सत्ता के लिए लोगों को भ्रमित कर रही पार्टी' - राजद ने जदयू पर निशाना साधा

राजद ने जदयू पर निशाना साधा है, राजद प्रवक्ता ने कहा है कि जदयू की कोई स्पष्ट नीति नहीं है, वह लोगों को भ्रमित कर सिर्फ सत्ता हथियाने में जुटे हैं.

चितरंजन गगन, प्रवक्ता, राजद

By

Published : Aug 8, 2019, 6:42 PM IST

पटना: अनुच्छेद 370 को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर राजद ने जदयू पर निशाना साधा है. राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि बीजेपी के दबाव में जदयू के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं.

चितरंजन गगन ने कहा कि जदयू की कोई स्पष्ट नीति नहीं है. वह सदन से वॉकआउट कर जाता है. जदयू अनुच्छेद 370 के बिल पर वोट नहीं करता है. जदयू और बीजेपी के बीच गठबंधन सिर्फ सत्ता के लिए है. उन्होंने कहा कि अभी जदयू ने बीजेपी के दबाव में अपना स्टैंड ही बदल लिया है. आरसीपी सिंह अभी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की वकालत कर रहे हैं.

राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन का बयान

'JDU लोगों को भ्रमित कर रही है'
राजद प्रवक्ता ने कहा कि जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने जदयू के स्टैंड पर ही बयान दिया था, लेकिन आरसीपी सिंह का इस बयान पर तेवर ही बदल गया. उनका तेवर बीजेपी के दबाव में बदल गया है. गगन ने कहा कि ऐसा लग रहा आरसीपी सिंह भय में हैं. लोग जेडीयू के स्टैंड को लेकर भ्रमित हैं. लोगों को भ्रमित कर पार्टी सिर्फ सत्ता हथियाने में लगी रहती है.

JDU करती रही है विरोध
बता दें कि आर्टिकल-370 को लेकर जेडीयू लगातार विरोध करती रही है, लेकिन अब जदयू का रुख बदला-बदला सा लग रहा है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह ने कहा है कि अब कानून बन गया है. तो सबको पालन करना चाहिए. पार्टी प्रवक्ताओं को आरसीपी सिंह ने कड़ी हिदायत भी दी और यह भी कहा कि जिनको बाहर जाना है जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details