पटना: बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयानों को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. उनके बयानों पर आरजेडी ने एनडीए पर तंज कसना शुरू कर दिया. आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू आपस में आंख मिचौली का खेल खेल रही है.
बोले RJD नेता चितरंजन गगन- आंख मिचौली खेल रही है JDU-BJP - आरजेडी का एनडीए पर हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जेडीयू की ओर से उनके क्षेत्र में काम बहुत कम किया जा रहा है. जिसको लेकर आरजेडी नेता चितरंजन गगन कहते हैं कि बीजेपी और जेडीयू को एक दूसरे के बिना गुजारा नहीं है. यह बयानबाजी सिर्फ नाम का है.
'JDU के बगैर बीजेपी का गुजारा नहीं'
आरजेडी नेता चितरंजन गगन कहते हैं कि बीजेपी और जेडीयू को एक दूसरे के बिना गुजारा नहीं है. दोनों पार्टियां आपस में मिले बिना चुनाव नहीं जीत सकती है. गिरिराज सिंह के बयानबाजी से बस एक-दूसरे पर प्रेशर बनता है और इसी बीच दोनों पार्टियां अपना काम निकालती है.
क्या है मामला?
बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कुछ दिनों पहले कहा था कि जेडीयू की ओर से उनके क्षेत्र में काम बहुत कम किया जा रहा है. इससे पहले भी फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह सीएम नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कई बार उनकी नीतियों की आलोचना कर चुके हैं. यहां तक कि वह आर्टिकल 370 और तीन तलाक मामले को लेकर अप्रत्यक्ष रुप से जेडीयू पर हमला करते आ रहे हैं.