बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू-तेजस्वी के अलावा BJP के पास नहीं है कोई मुद्दा, इस उपचुनाव में RJD की जीत तय'

आरजेडी नेता मे उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा किया है. चितरंजन गगन ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय जनता दल के सभी 4 प्रत्याशी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे जबकि किशनगंज विधानसभा सीट और समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत भी तय है.

आरजेडी नेता चितरंजन गगन

By

Published : Oct 21, 2019, 3:07 PM IST

पटना: बिहार में आज विधानसभा की पांच और लोकसभा की एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रही है. इसी बीच आरजेडी ने दावा किया है कि इस उपचुनाव में सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी.

बता दें कि विधानसभा की 4 सीटों पर विपक्ष से राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जबकि एक किशनगंज सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. वहीं समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी अशोक राम चुनाव लड़ रहे हैं. आरजेडी नेता चितरंजन गगन के दावा किया है कि इस बार राष्ट्रीय जनता दल के सभी 4 उम्मीदवार और कांग्रेस के 2 उम्मीदवारों की जीत तय है.

बयान देते आरजेडी नेता चितरंजन गगन

आरजेडी ने बीजेपी पर साधा निशाना
चितरंजन गगन ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आज तक यह नहीं बताया कि उनके पास समस्तीपुर लोकसभा या फिर जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उन सभी विधानसभा सीटों के लिए क्या योजना है. राजद नेता ने कहा कि बीजेपी के पास सिर्फ लालू और तेजस्वी का ही मुद्दा है कि लालू क्या कर रहे हैं और तेजस्वी यादव क्या कर रहे हैं.

इस उपचुनाव में महागठबंधन की जीत तय
उन्होंने कहा कि एनडीए ने विकास के नाम पर जनता को बरगलाने का काम किया है. अब जनता सब कुछ समझ चुकी है. इस बार राष्ट्रीय जनता दल के सभी 4 प्रत्याशी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे जबकि किशनगंज विधानसभा सीट और समस्तीपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत भी तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details