पटना: विधानसभा चुनाव-2020 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने 35 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. चुनाव जितने के बाद भाई वीरेंद्र राबड़ी आवास पहुंचे और सभी का आभार जताया.
'सिंबल मिलने के साथ ही जीता चुनाव'
भाई वीरेंद्र ने कहा जिस दिन हमें पार्टी ने सिंबल दिया था उसी दिन हम चुनाव जीत गए थे. चुनाव में बस एक औपचारिकता पूरी करना थी. राजद नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद और तेजस्वी यादव के सहयोग से ही हमें जनता का स्नेह मिला. हमने बीजेपी को पटखनी दे दी और सभी की जमानत जब्त हो गई.