पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी ने 294 करोड़ की सौगात दी है. उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इस पर आरजेडी ने तंज कसते हुए सिर्फ चुनावी घोषणा बताया है.
PM नरेंद्र मोदी के 294 करोड़ की सौगात को RJD ने बताया चुनावी घोषणा - PM Modi announced a plan of 294 crores
पीएम मोदी के 294 करोड़ की घोषणा पर आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने तंज कसा है. उन्होंने इसे सिर्फ चुनावी घोषणा बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2015 के चुनाव में भी बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला.
![PM नरेंद्र मोदी के 294 करोड़ की सौगात को RJD ने बताया चुनावी घोषणा RJD leader Bhai Virendra target on PM modi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8748671-247-8748671-1599726184393.jpg)
आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने पीएम मोदी की घोषणाओं पर हमला करते हुए कहा कि 2015 के चुनाव में भी बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई थी, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला. अब फिर से चुनाव है, तो घोषणा किए जा रहे हैं. इस बार भी कुछ पैसा नहीं मिलेगा.
सरकार करती है सिर्फ अपने इलाके में काम
इसके साथ ही भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए की सरकार सिर्फ अपने विधायक और सांसद के इलाके में ही काम करवाती है. पीएम मोदी और सीएम नीतीश आरजेडी के गढ़ से नफरत करते हैं. इसीलिए कोई भी योजना वहां चलने नहीं देते. उन्होंने रिंग रोड की चर्चा करते हुए कहा कि पटना सरमेरा रोड जो कि बिहटा और मनेर से हो कर जाना चाहिए था. उसे पहले ही मोड़ दिया गया है. जिसका आम जनता ने विरोध किया है. अगर इसे सही ढंग से चालू नहीं किया गया तो कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.