बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई वीरेंद्र के गंभीर आरोप पर ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने मांफी मांगने को कहा

आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र नीतीश सरकार पर पहले भी प्रचार के आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पर आरोप लगाया. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सभी मंत्री दिन में बैठक करते हैं और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री रात 12 बजे के बाद बैठक करते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Mar 4, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 4:32 PM IST

पटनाःबिहार विधानसभा कार्यवाही के दौरान आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. भाई वीरेंद्र ने कहा सब दिन में बैठक करते हैं और ग्रामीण कार्य मंत्री रात 12 बजे के बाद बैठक करते हैं. उन्होंने कहा कि इनके यहां लोग अटैची लेकर पहुंचते हैं. भाई वीरेंद्र के इस बयान पर भड़के मंत्री ने भाई वीरेंद्र से तुरंत माफी मांगने की बात कही है.

जदयू नेता ने जताई नाराजगी
बता दें कि आरजेडी के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र नीतीश सरकार पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. लेकिन आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया. भाई वीरेंद्र ने कहा कि सभी मंत्री दिन में बैठक करते हैं और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री रात 12 बजे के बाद बैठक करते हैं. आरजेडी विधायक के इस बयान पर मंत्री शैलेश कुमार नाराजगी जताते हुए कहा कि भाई वीरेंद्र को जो मुंह में आता है वह बोल देते हैं. उनको भी काम करने का मौका मिला लेकिन अपने शासन में राजद ने क्या किया यह बताना चाहिए?

देखें पूरी रिपोर्ट

कार्यवाही में रिकॉर्ड नहीं होगा भाई वीरेन्द्र का बयान
शैलेश कुमार ने इस बयान को आपत्तिजनक बताया और भाई वीरेंद्र से माफी मांगने की बात कहीं. मंत्री की नाराजगी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने मंत्री से कहा कि भाई वीरेंद्र का स्टेटमेंट सदन की कार्यवाही में रिकॉर्ड नहीं होगा. सदन से बाहर निकलने के बाद भी मंत्री की नाराजगी दूर नहीं हुई.

Last Updated : Mar 4, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details