पटनाःपूरा देश कोरोना महामारी का दंश झेल रहा है. राज्य में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा होने का दावा कर रही है. विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि सरकार इस महामारी से लड़ने में सक्षम नहीं है.
बिहार में कोरोना से लड़ने के लिए मौजूद नहीं है पर्याप्त साधन- RJD - corona latest news
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है. उस पर अमल नहीं हो रहा है.
![बिहार में कोरोना से लड़ने के लिए मौजूद नहीं है पर्याप्त साधन- RJD Patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6852503-thumbnail-3x2-patna.jpg)
'महामारी के लिए मौजूद नहीं है उपयुक्त सामान'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ घोषणा कर रही है. उस पर अमल नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में अस्पताल तो है परंतु डॉक्टर नर्स और इस महामारी के लिए उपयुक्त सामान मौजूद नहीं है.
'हड़ताली नियोजित शिक्षकों के साथ विपक्ष'
वहीं, भाई वीरेंद्र ने हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को उनकी शर्तों को मानकर समान काम के बदले समान वेतन देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में अब तक 52 से ज्यादा हड़ताली नियोजित शिक्षकों की मौत हो चुकी है और सरकार 4 लाख रूपये का मुआवजा देकर अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष हड़ताली नियोजित शिक्षकों के साथ है.