पटना:पूरे बिहार में महागठबंधन के सभी घटक दलों ने मानव श्रृंखलाबना कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि कृषि काला कानून को लेकर आज की मानव श्रृंखला पूरी तरह सफल रहा है.
'आज की मानव श्रृंखला पूरी तरह सफल रही. महागठबंधन के तमाम घटक दलों के सहयोग के साथ पूरे बिहार में कृषि कानून के खिलाफ सभी लोगों ने एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाया और सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया. केंद्र सरकार को इस काला कानून को वापस लेना ही होगा': भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक