बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रिपल तलाक बिल लाकर NDA सरकार ने धर्म पर कुठाराघात किया- भाई वीरेंद्र

राज्यसभा से तीन तलाक बिल पारित हो जाने के बाद इस पर सियासत जारी है. पटना में राजद ने इस बिल को लाने पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों पर कुठाराघात है.

ट्रिपल तलाक बिल पर राजद और बीजेेपी नेताओं का बायन

By

Published : Jul 31, 2019, 6:27 PM IST

पटना: मंगलवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पारित हो गया. अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा. राज्यसभा में इस बिल के समर्थन में 99 तो विरोध में 84 सदस्यों ने वोटिंग की. वहीं, बिल पर अभी भी सियासत जारी है. विपक्ष जहां सरकार पर सियासत करने का आरोप लगा रही है. वहीं, बीजेपी नेता सरकार को बधाई दे रहे हैं.

RJD का आरोप
पटना में राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना मुसलमानों को विश्वास में लिए तीन तलाक बिल पारित करा दिया. यह अल्पसंख्यकों के साथ सरासर धोखा है. यह बिल मुस्लिम समुदाय के साथ नाइंसाफी है. इस बिल को बनाने के लिए समाज को विश्वास में नहीं लिया गया. सरकार को लोगों को विश्वास में लेना चाहिए. एनडीए सरकार ने बहुमत के कारण धर्म पर कुठाराघात किया है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम पहले से ही इस बिल को लेकर अपने स्टैंड पर कायम हैं. हमारी पार्टी तीन तलाक बिल के विरोध में है.

ट्रिपल तलाक बिल पर राजद और बीजेेपी नेताओं की प्रतिक्रिया

मुस्लिम महिलाओं का बढ़ेगा आत्मविश्वास- संजीव चौरसिया
वहीं, बीजेपी नेता संजीव चौरसिया ने तीन तलाक बिल पास होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपना एक और वादा पूरा किया. इस बिल को लाने के लिए सरकार का योगदान स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि इस बिल के पास होने के बाद मुस्लिम महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वो समाज की मुख्यधारा से जुड़ पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details