पटना:शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Act Bihar) के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा (CM Nitish Samaj Sudhar Yatra) पर भी विपक्ष हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेन्द्र ने तो सीएम के चरित्र पर ही अंगुली उठाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि 'शराबबंदी (Bhai Virendra On Liquor Ban) के पक्षधर हम भी हैं, लेकिन जनता के हित में कानून नहीं है. सीएम सिर्फ यात्रा करके जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत मामले की जांच करने मुजफ्फरपुर पहुंची RJD की टीम, नीतीश सरकार पर जमकर बरसे भाई विरेंद्र
भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री यात्रा के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं. लोहिया जी ने कहा था कि, जिस आदमी का व्यक्तिगत चरित्र ठीक नहीं होता उसका कभी भी सामाजिक चरित्र ठीक नहीं होता है. यही बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. इस यात्रा में जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाया जाएगा, जो ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें-22 दिसंबर से 'समाज सुधार यात्रा' पर CM नीतीश, जेडीयू बोली- शराबबंदी को लेकर लोगों को करेंगे जागरूक
"शराब का कानून कड़ा है, लेकिन शराब धड़ल्ले से बिक रही है. सरकार केवल कानून बनाती है, कानून पर विचार नहीं करती है. लालू प्रसाद यादव ने कहा था, ऐसा कोई कानून मत बनाओ जिससे जनता को बहुत ज्यादा दिक्कत हो. सीएम को शराबबंदी कानून पर एक बार फिर से विचार करना चाहिए. शराबबंदी के पक्षधर हमलोग भी है. लेकिन जब से शराबबंदी कानून बना है तब से और ज्यादा शराब की बिक्री हो रही है."-भाई वीरेन्द्र , आरजेडी प्रवक्ता सह विधायक