बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई वीरेंद्र का दावा- उपचुनाव की सभी सीटें जीतेगा महागठबंधन, JDU का होगा सफाया

भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार 2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से मिलकर चुनाव लड़े थे. तब मुख्यमंत्री बन सके. लेकिन, इस बार उपचुनाव के रिजल्ट से आरजेडी और जेडीयू के वोट बैंक का पता चल जाएगा.

भाई वीरेंद्र

By

Published : Oct 24, 2019, 10:58 AM IST

पटना:बीते 21 अक्टूबर को बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. गुरुवार को इन सभी सीटों पर मतगणना जारी है. इस बीच आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र ने महागठबंधन और आरजेडी की जीत का दावा किया है. भाई वीरेंद्र ने कहा है कि रुझान तो आते रहते हैं लेकिन, जीत तय है.

आरजेडी नेता ने कहा है कि महागठबंधन को कुछ नहीं होने वाला है. पार्टी जीत रही है. मौके पर उन्होंने सीएम नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जल्द सीएम को पता चल जाएगा कि उनके पास कितना वोट बैंक बचा है.

भाई वीरेंद्र का दावा

2015 में आरजेडी के बल पर जीते थे
भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार 2015 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से मिलकर चुनाव लड़े थे. तब आरजेडी के वोट बैंक से उनके तमाम विधायक जीते और वह मुख्यमंत्री बन सके. लेकिन, इस बार उपचुनाव के रिजल्ट से आरजेडी और जेडीयू के वोट बैंक का पता चल जाएगा.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सबको भरोसा
आरजेडी नेता भाई बिरेंद्र ने दावा करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सबको भरोसा है. उनके ही नेतृत्व में हम अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी के जितने भी विधायक हैं वह सब लालू प्रसाद यादव की कृपा से चुनाव जीते हैं. आरजेडी में किसी तरह का फूट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details