पटना:आरजेडी ने एकबार फिर नीतीश कुमार और जेडीयू पर बड़ा हमला बोला है. जेडीयू ने नीतीश कुमार का नया स्लोगन वाला पोस्टर जारी किया है. जिस पर विपक्षी दलों ने तंज कसना शुरू किया है. आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार एनडीए सरकार में खुद को बैकफुट पर महसूस कर रहे हैं. बैचेन होकर उन्होंने ऐसा स्लोगन दिया है.
हाल ही में जेडीयू ने नीतीश कुमार के पोस्टर के साथ नया स्लोगन लांच किया है. जिसमें लिखा है कि 'क्यूं करें विचार ठीके तो हैं नीतीश कुमार'. इस नए स्लोगन पर हमला बोलते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि इस नए स्लोगन से पता चलता है कि नीतीश कुमार का प्रभाव खत्म हो चुका है. किसी तरह सरकार चल रही है.
'एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं है'
भाई वीरेंद्र ने कहा कि नीतीश कुमार को लेकर जो स्लोगन पार्टी ने लांच किया है, उससे यह बात साफ हो जाती है कि नीतीश कुमार का प्रभाव खत्म हो चुका है. जिस तरह से ठीके है नीतीश कुमार स्लोगन का प्रयोग किया गया है, वह शब्द हम तभी प्रयोग करते हैं जब सब कुछ ठीक नहीं होता. यानी एनडीए में सब ठीक नहीं है.
भाई वीरेंद्र से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता बिगड़ते लॉ एंड आर्डर पर कसा तंज
वहीं, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी आरजेडी नेता ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सारी चीजें सरकार के नियंत्रण से बाहर जा रही हैं. नीतीश कुमार को अब मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में जिस तरह से एक महिला को धमकी दी गई है और उसके साथ बेहद अभद्र व्यवहार किया गया है. उससे भी बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने नीतीश सरकार को एके-47 वाली सरकार बताया है.
सोशल मीडिया वॉर...
वहीं, राजद के सोशल मीडिया विंग ने भी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. आई सपोर्ट तेजस्वी के नाम से चल रहे ट्विटर अकाउंट से इस स्लोगन पर टिप्पणी करते हुए लिखा,'अपने रहनुमाओं के साथ कर रहें शराब का काला व्यापार. कैसे ठीक हैं नीतीशे कुमार?'