पटना:बिहार मेंमहागठबंधन की तरफ से रविवार को राजधानी पटना समेत राज्य की अन्य जिलों में प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया. पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में सगुना मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक यह मार्च निकाला गया. जिसके बाद राजद की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और राज्यपाल के नाम अपना ज्ञापन सौंपा. जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद राजद नेता भाई बीरेंद्र ने कहा कि देश की जनता पहले अंग्रेजों को मिलकर हटाया था, अब यही जनता बीजेपी और आरएसएस जैसे रंगरेज को हटाएगी.
ये भी पढ़ें-कल का जनसंघ और आज का BJP-RSS अंग्रेजों की मुखबिरी करता था : भाई बिरेंद्र
महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च: पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाई बीरेंद्र ने कहा कि '15 किलोमीटर लंबे इस मार्च को लोगों का जन समर्थन मिला है. ऐसा आयोजन हमने पहले कभी नहीं देखा था. लोग महंगाई, बेरोजगारी, खेत में पानी नहीं रहने से काफी आक्रोशित हैं.' उन्होंने बताया कि महागठबंधन की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया गया है. भाई बीरेंद्र ने कहा कि यह रोड शो नहीं था. हर तरफ महागठबंधन के कार्यकर्ता थे. बिहार समाजवादियों की धरती रही है.