बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश सरकार के सभी कानून सिर्फ लाल फीताशाही को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं' - RJD MLA Vijay Prakash

राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि सरकार को विकास, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे बड़े मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है. नीतीश सरकार सिर्फ अफसरों के माध्यम से पैसा जुटाने में लगी है.

विजय प्रकाश, राजद विधायक

By

Published : Sep 16, 2019, 12:38 PM IST

पटनाःनया मोटर वाहन एक्ट लागू करने में पुलिस की काफी फजीहत हुई है. लगातार पुलिस और पब्लिक के बीच नोक-झोंक और झड़प की खबरें आ रही हैं. इसको देखते हुए बिहार सरकार ने एक सप्ताह का जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. लेकिन विपक्षी इसे बकवास पहल बता रहा है. राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि नीतीश सरकार का कानून जनता का भयादोहन करने वाला होता है.

'जनता की गाढ़ी कमाई चूस रही सरकार'
राजद का मानना है कि सरकार किसी भी कानून को लागू करने से पहले सोच विचार नहीं करती और उसके नतीजों पर ध्यान नहीं देती. जब फजीहत होती है तो उसके बाद होश आता है. राजद विधायक विजय प्रकाश का कहना है कि चाहे वो शराबबंदी कानून हो या फिर बालूबन्दी कानून. इन सभी कानूनों की आड़ में जनता की गाढ़ी कमाई सरकार और उसके आला अफसर चूस रहे हैं. राजद विधायक ने ये भी कहा कि सरकार को विकास, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे बड़े मुद्दों से कोई सरोकार नहीं रह गया है. नीतीश सरकार सिर्फ अफसरों के माध्यम से पैसा जुटाने में लगी है. सभी कानून सिर्फ लाल फीताशाही को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं.

बयान देते हुए राजद विधायक विजय प्रकाश

कागजातों को दुरुस्त करवाएगी पुलिस
बता दें कि नए ट्रैफिक नियम को लागू करने के बाद से ही राज्य भर में पुलिस और आम जनता के बीच झड़प की खबरें आ रही थीं. इसके बाद तय किया गया है कि पुलिस जुर्माना लेने के बदले वाहनों के कागजातों को दुरुस्त करवाएगी. यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details