पटना:शुक्रवार को महागठबंधन के नेता जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी, शरद यादव से मिले. इस मुलाकात ने आरजेडी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मुलाकात के असल मायने अभी तक सामने नहीं आए हैं. लेकिन, पिछले काफी समय से जिस तरह से मांझी और कुशवाहा महागठबंधन के नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं. उससे एक बार फिर आरजेडी के प्रति उनका संतोष खुलकर सामने आ गया है.
हालांकि, आरजेडी नेता यह दावा कर रहे हैं कि बिना तेजस्वी यादव के महागठबंधन का कोई औचित्य नहीं है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी से बैठक को लेकर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि सीएम उम्मीदवार तेजस्वी ही होंगे. इसमें कहीं से कोई संशय नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बैठक तब होती जब तेजस्वी होते, ये केवल एक मुलाकात है.