पटना: बिहार में डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. राजनीतिक दल डोमिसाइल नीति को लेकर फ्रंटफुट पर नजर आ रहे हैं. आरजेडी ने इस मामले को बिहार विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाया. जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है.
आरेजडी के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता ने कहा है कि कई ऐसे राज्य हैं जहां डोमिसाइल पॉलिसी लागू है. लेकिन, बिहार में ऐसी कोई नीति फिलहाल नहीं है. जिसका नतीजा ये होता है कि बिहार में बाहर के छात्रों को नौकरी मिल जाती है. लेकिन, बिहार के छात्रों को दूसरे राज्यों में नौकरी नहीं मिलती है. आरजेडी ने बेरोजगारी की बात कहते हैं डोमिसाइल पॉलिसी की मांग की है.