पटना: राजधानी में घूस लेते कटिहार कार्यपालक अभियंता के गिरफ्तार होने के बाद राजद ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार विकास की बातें करते हैं और विकास को लेकर समीक्षा भी करते हैं लेकिन राज्य में चारों तरफ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है.
RJD नेता चितरंजन गगन का आरोप- 'सूबे में भ्रष्टाचारियों का है बोलबाला' - RJD leader accuses state government of corruption
चितरंजन गगन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ राज्य में कागजों पर ही विकास हो रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि सूबे में चारों तरफ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है.
राजद नेता चितरंजन गगन ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि जनप्रतिनिधि भी अब उसके शिकार हो रहे हैं. इसका ताजा मामला देखने को मिला कि भाजपा के एमएलसी के पुत्र की कंपनी से ही पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर ने कमीशन मांग दिया. इससे यह पता चलता है कि राज्य में भ्रष्टाचार कितना फैला हुआ है.
'सत्ता पक्ष के लोगों का है भ्रष्टाचारियों से सीधा कनेक्शन'
चितरंजन गगन ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ और सिर्फ राज्य में कागजों पर ही विकास हो रहा है. जबकि सच्चाई यह है कि सूबे में चारों तरफ भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. विकास के नाम पर खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सत्ता पक्ष के लोगों का इन भ्रष्टाचारियों से सीधा कनेक्शन है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार प्रदेश में विकास कार्यों को देखने के लिए यात्रा नहीं कर रहे हैं, बल्कि कितनी रकम पार्टी कोष में आ रही है इसकी समीक्षा कर रहे हैं.