पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. इसी कड़ी में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रविवार को एक ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब आराम करने की सलाह दी थी. जिस पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि हमारे सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जो ट्वीट नीतीश कुमार को लेकर किया है वह सही है.
बोले आलोक मेहता- लालू यादव का ट्वीट गलत नहीं, अब नीतीश कुमार को करना चाहिए आराम
आलोक मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की जनता नीतीश कुमार को अब नहीं देखना चाहती है. क्योंकि इन्होंने 15 साल राज किया, उसके बावजूद भी बिहार के युवा बेरोजगार हैं, किसान बदहाल हैं.
वादे नहीं कर पाए पूरे
आलोक मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में बिहार की जनता नीतीश कुमार को अब नहीं देखना चाहती है, क्योंकि इन्होंने जो 15 साल राज किया. उसके बावजूद भी बिहार के युवा बेरोजगार है. किसान बदहाल है. गरीब पलायन करने को मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता अब नहीं चाहती है कि फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो, क्योंकि इन्होंने जो वादे किए थे. उसे पूरा नहीं कर पाए हैं.
'मुद्दे से भटकाने की कर रहे कोशिश'
आरजेडी के प्रधान महासचिव ने कहा कि फिलहाल जो चुनाव प्रचार चल रहा है. जनता किसी मुद्दे को लेकर जब जवाब मांगती है, तो सरकार में बैठे लोग उसका जवाब नहीं दे पाते हैं और मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और फिर से बिहार में एनडीए की सरकार नहीं आने वाली है. इस बार महागठबंधन की सरकार बिहार में बनने वाली है.