बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीतनराम मांझी की मांग को RJD ने ठहराया सही, BJP ने कहा- फूट डालने की कोशिश ना करें विपक्ष - RJD spokesman Shakti Singh Yadav

हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की मांग को राजद ने सही ठहराते हुए कहा कि प्राइवेट नौकरी में आरक्षण की मांग सही है. सरकार से बाहर आकर मांझी इसके लिए आंदोलन करे. इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि एनडीए के घटक दल इस पर निर्णय लेंगे. विपक्ष को इस पर सपना नहीं देखना चाहिये.

पटना
पटना

By

Published : Jan 8, 2021, 3:43 AM IST

पटना:हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी वर्तमान सरकार में है. उन्होंने एक विधान पार्षद और एक मंत्री पद की मांग के साथ-साथ प्राइवेट नौकरी में आरक्षण और न्यायपालिका में आरक्षण जैसे मुद्दों को भी उठाया है. इसे लेकर विपक्ष ने चुटकी ली है.

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव

'जीतन राम मांझी विधान पार्षद या मंत्री पद की मांग कर रहे हैं, वो वाजिब है. जब एनडीए में चार विधायक वाले मुकेश साहनी को मिला है तो जीतन राम मांझी को क्यों नहीं.'- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, राजद

मांझी की मांग को RJD ने ठहराया सही

जीतन राम मांझी सरकार में रहकर आज प्राइवेट नौकरी में आरक्षण और न्यायपालिका में आरक्षण की बात करते हैं. इसको लेकर आंदोलन करने की बात करते हैं, जो कि समझ से परे है. उन्हें इस मांग को मजबूती से रखना चाहिए. अगर सरकार नहीं माने तब सरकार से बाहर होकर आंदोलन करना चाहिए, क्योंकि जीतन राम मांझी जब मुख्यमंत्री थे तो इस मुद्दे पर बात करते थे.

बीजेपी प्रवक्ता विवेकानंद पासवान

'जीतन राम मांझी की जो मांग है उस पर चर्चा होगी. एनडीए के सारे घटक दल उस पर विचार करेंगे. प्राइवेट नौकरी में आरक्षण का मामला संवैधानिक है. उस पर केंद्र ही विचार कर सकती है. जीतन राम मांझी एनडीए घटक दल के एक शीर्ष नेता है. निश्चित तौर पर सभी बड़े नेता उनकी बातों पर विचार करने का काम करेंगे'- विवेकानंद पासवान, प्रवक्ता, बीजेपी

वहीं, राजद के इस प्रतिक्रिया पर बीजेपी प्रवक्ता विवेकानंद पासवान ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा है और एनडीए में फूट डालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन एनडीए मजबूत है. विपक्ष ऐसे ही ख्याली पुलाव पकाते रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details