पटना :बिहार के बांका के मदरसा में हुए ब्लास्ट ( Banka Madarsa Blast) मामले में जांच एजेंसियों को अब तक भले ही कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा हो, लेकिन इस मामले पर सियासत (Politics) जारी है. बीते दिनों भाजपा सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) के दिए गए बयान पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ये लोग घटना को सांप्रदायिक रंग देने में जुटे हैं. वहीं जदयू का इस मामले में भाजपा से अलग स्टैंड है.
इसे भी पढ़ेंःBJP पर HAM पार्टी का सबसे बड़ा हमला, दंगा भड़काने वाले नेताओं पर NITISH जल्द करें कार्रवाई
भाजपा सांसद अजय निषाद ने दिया था बयान
बता दें कि बांका के मदरसा में हुए ब्लास्ट मामले पर भाजपा के सांसद अजय निषाद ने मदरसा और उसको संचालित करने वाले धर्मगुरुओं पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "मदरसे को संचालित करने वाले धर्मगुरु हैं, उनका पहला लक्ष्य अपने समाज के अनपढ़ लोगों को नियंत्रण में रखना होता है. उनका इस्तेमाल ये लोग इस्लाम के नाम पर, धर्म के नाम पर और गलत एक्टिविटी में उपयोग कर गुमराह करने का काम करते हैं. उनका शोषण किया जाता है. आतंकवादी होते हैं. वो गोली खाकर मर जाते हैं या जेल में सड़ जाते हैं, उनको कोई देखने वाला भी नहीं रहता. बीजेपी सांसद ने कहा कि इन सारी समस्याओं के जड़ ये ही लोग (धर्मगुरु-मौलवी ) हैं."
विस्फोट पर भाजपा राजद आमने- सामने
राजद के वरिष्ठ नेता श्याम रजक ने भाजपा पर तीखे वार किए हैं. उन्होंने कहा कि देश की आजादी में अल्पसंख्यकों का भी योगदान रहा है. पीर अली जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने भी भूमिका निभाई है. भाजपा के लोग बम विस्फोट की घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
'मदरसा में बम विस्फोट की घटना चिंताजनक है. सरकार और प्रशासनिक स्तर पर घटना की जांच चल रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुशासन की सरकार को किसी को भी नहीं बख्सा जाएगा.':- संजय टाइगर, भाजपा प्रवक्ता