बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खेला हो गया! तारापुर में JDU को पीछे छोड़ RJD ने बनाई बढ़त - उपचुनाव की मतगणना जारी

बिहार के दो विधानसभा सीट (तारापुर और कुशेश्वरस्थान) पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट आज आ जाएगा. दोनों सीटों के लिए मतगणना जारी है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. पढ़ें पूरी खबर...

RJD JDU close fight in tarapur and kusheshwar asthan by-election
RJD JDU close fight in tarapur and kusheshwar asthan by-election

By

Published : Nov 2, 2021, 10:59 AM IST

पटना: विधानसभा के दो सीटों पर हुए उपचुनाव (By-Election) के बाद आज मतगणना (Counting Of Votes) जारी है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा सीट की मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. दोपहर 12 बजे तक तस्वीरें साफ होने लगेगी कि वोटरों ने किसके सिर पर ताज पहनाया है.

यह भी पढ़ें -Bihar Assembly By-Election: हमारी नजर हर किसी पर है.. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे- तेजस्वी

चौथे राउंड की समाप्ति के बाद राजद उम्मीदवार अरुण कुमार साह जदयू प्रत्याशी राजीव से 2050 मतों से आगे हैं. वहीं दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में आठवें दौर की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 5367 मत से आगे हैं.

वहीं, मतगणना पर नजर रखने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दरभंगा पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि हम भारी मतों से जीतेंगे. प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं. हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं. उनपर भी हमारी नजर है.

गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के शशिभूषण हजारी ने जीत दर्ज किया था. वहीं शशिभूषण हजारी के निधन के बाद हुए इस उपचुनाव में जेडीयू ने अपने दिवंगत विधायक के बेटे अमन भूषण हजारी को टिकट दिया है. वहीं आरजेडी ने मुसहर समुदाय से आने वाले गणेश भारती को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को टिकट दिया है और एलजेपी (रामविलास) ने अंजू देवी को उतारे हुए है.

वहीं, तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला राजद और जदयू के बीच है. इस सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. तारापुर से विधायक मेवालाल चौधरी का निधन कोरोना से हो गया था. जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी. मतगणना परिसर में पहुंचने से पहले दोनों समर्थक अभी भी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. तारापुर विधानसभा में मुख्य मुकाबला राजद का अरुण कुमार साह और जदयू के राजीव कुमार सिंह के बीच ही होगा. लेकिन मतगणना के रुझान एवं मतगणना समाप्ति के बाद ही पता चलेगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

यह भी पढ़ें -कड़ी सुरक्षा के बीच कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट की मतगणना, 8 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details