बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मोहन यादव के बिहार आने से डर गई है RJD', रामकृपाल यादव का लालू परिवार पर निशाना - एमपी सीएम मोहन यादव

बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने आरजेडी और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि एमपी सीएम मोहन यादव के बिहार आगमन को लेकर आरजेडी डर गई है. वहीं दूसरी तरफ नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाए जाने को लेकर कहा कि यह तो झुनझुना है. इससे क्या होगा. जल्द ही यह गठबंधन समाप्त हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

रामकृपाल यादव
रामकृपाल यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 4:01 PM IST

रामकृपाल यादव का बायन

पटना :इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच वर्चुअल बैठक को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बिहार आगमन को लेकर भी बीजेपी सांसद रामकृपाल यादवने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोहन यादव बिहार आ रहे हैं. मोहन यादव को भाजपा ने मुख्यमंत्री बना कर जो संदेश देने की कोशिश की है. कहीं न कहीं उससे राष्ट्रीय जनता दल घबरा गया है.

" तेजस्वी यादव घबरा रहे हैं. यही कारण है कि मोहन यादव को लेकर कई तरह का बयान वे लोग दे रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो सभी को ध्यान में रखकर राजनीति करती है. कभी लालू यादव किसी और यादव को मुख्यमंत्री बनाए हैं क्या. सिर्फ उन्हें अपना घर ही दिखता है. दूसरे का तो दिखता नहीं है."- रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्र

'मोहन यादव से घबड़ा गए हैं लालू-तेजस्वी ': रामकृपाल यादव ने साफ-साफ कहा कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा ने जो संदेश दिया है उसका असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. यही कारण है कि तेजस्वी यादव हो या लालू यादव हो उसे घबरा गए हैं. खबर यह भी आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के संयोजक बनाए जाएंगे और इसको लेकर भी रामकृपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है.

'समाप्त हो जाएगी इंडिया गठबंधन' :बीजेपी सांसद ने कहा कि संयोजक बनने से क्या होगा. कोई फायदा नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने चले थे, लेकिन अब संयोजक बन रहे हैं. यह बात हम भी सुन रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आज ही आप देख लीजिएगा कि इंडिया गठबंधन समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इन लोगों के बीच सीट को लेकर सामंजस नहीं होने वाला है. यह बात सौ फ़ीसदी सच है और यही कारण होगा कि इंडिया गठबंधन समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार नहीं बनेंगे INDIA गठबंधन के संयोजक, बिहार CM ने कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details