बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन में दरार! सदन में RJD को नहीं मिल रहा कांग्रेस और वामदलों का साथ - rajesh ram

बुधवार को भी सदन में उठ रहे मुद्दों पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर राजद विधायकों ने बहिष्कार किया. लेकिन, कांग्रेस और वामदलों के नेता बैठे ही रह गए.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 10, 2019, 9:04 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा में विपक्षी खेमे ही एकजुट नहीं दिख रहे हैं. कार्यवाही के दौरान साफ दिख रहा है कि सभी राजनीतिक दलों का अलग-अलग स्टैंड है. राजद जहां लगातार सरकार का बहिष्कार कर रहा है तो वहीं, कांग्रेस और वामदलों के सदस्य उन मुद्दों पर चुप्पी साध ले रहे हैं.

ऐसा लग रहा है कि राजद को कांग्रेस और वामदलों का साथ नहीं मिल रहा है. बुधवार को भी सदन में उठ रहे मुद्दों पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर राजद विधायकों ने बहिष्कार किया. लेकिन, कांग्रेस और वामदलों के नेता बैठे ही रह गए.

नेताओं का बयान

नेताओं की प्रतिक्रिया
इस मसले पर कांग्रेस विधायक राजेश राम ने कहा कि विपक्षी खेमे में कोई भी समस्या नहीं है. हम साथ-साथ हैं. लेकिन, जब राजद नेताओं ने सदन का बहिष्कार किया तब कांग्रेस विधायक अंदर ही बैठे रह गए. भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि विधानसभा के अंदर विपक्ष एकजुट है. सरकार का हम विरोध लगातार कर रहे हैं. लेकिन, जब उनसे बहिष्कार के मुद्दे पर सवाल किया गया तो भाकपा माले विधायक ने चुप्पी साध ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details