बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ramcharitmanas Row: राजद ने शिक्षा मंत्री के बयान से झाड़ा पल्ला, कहा- 'हर धर्म का करते हैं आदर' - रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक फिर रामचरितमानस पर टिप्पणी की है. उन्होंने रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड होने की बात कही है. इसके बाद से इस पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गयी. इस बार मंत्री के बयान से राजद भी किनारा कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Ramcharitmanas Row
Ramcharitmanas Row

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 7:20 PM IST

शक्ति सिंह यादव, राजद के मुख्य प्रवक्ता.

पटनाः बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर से रामचरितमानस को लेकर बयान दिया है. हिंदी दिवस पर बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रामचरित मानस में पोटैशियम साइनाइड है, जबतक यह रहेगा तब तक इसका विरोध करते रहेंगे. रामचरित मानस पर दिए गए शिक्षा मंत्री के दिये गये बयान से राजद पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शिक्षा मंत्री को इस तरह के बयान से बचने की नसीहत दी है.

इसे भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Row : 'चंद्रशेखर से करीम रख लें अपना नाम'.. शिक्षा मंत्री को संजय जायसवाल की सलाह

"धर्म और धार्मिक पुस्तक आस्था का केंद्र है. इस पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया किसी को स्वीकार नहीं हो सकती है. राष्ट्रीय जनता दल हर धर्म का आदर करता है, सम्मान करता है. जो जिस धर्म को मानते हैं उनकी आस्था उसमें समाहित होती है. हम उनका सम्मान करते हैं. हमारी पार्टी सभी धर्म को सम भाव से देखती है और पार्टी का लाइन यही है."- शक्ति सिंह यादव, राजद के मुख्य प्रवक्ता

राजद प्रवक्ता ने शिक्षा मंत्री को दी सलाहः इससे पहले जब शिक्षा मंत्री ने रामचरित मानस को लेकर बयान दिया था तब ऐसी स्थिति देखने को नहीं मिली थी. इस बार राजद और जदयू दोनों ने शिक्षा मंत्री के बयान से किनारा करते हुए उन्हें सलाह भी दी. राजद के शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि शिक्षा मंत्री को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए.

जदयू ने भी किया किनाराः जदयू विधायक संजीव कुमार ने चंद्रशेखर से यहां तक कहा कि अगर हिम्मत है तो दूसरे धर्म पर बोलकर दिखाएं. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि जिनको धर्म ग्रंथ के अंदर पोटेशियम साइनाइड दिखता है वो अपनी विचारधार अपने तक ही सीमित रखें. ये पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन की विचारधारा नहीं हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details