बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD Iftar Party: राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में पहुंचे नीतीश, चिराग सहित कई मंत्री, स्वागत में जुटे तेजस्वी यादव, देखें VIDEO - इफ्तार पार्टी

बिहार के पटना में राजद की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान सहित कई गणमान्य लोग पहुंच चुके हैं. रविवार की शाम राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में रोजेदार, कई मंत्री और कई गणमान्य लोग पहुंचे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव खुद अतिथियों का स्वागत करने में जुटे हुए हैं. देखें VIDEO...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 7:12 PM IST

राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी

पटनाःबिहार के पटना में राजद की इफ्तार पार्टी (iftar party in Patna) शुरू हो गई है. सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में आयोजित इफ्तार पार्टी में रोजेदारों के साथ कई मंत्री और गणमान्य लोगों का आना जाना शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सभी का स्वागत करने में जुटे हुए हैं. इस इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार, जमुई सांसद चिराग पासवान, विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी, शिवानंद तिवारी, मंत्री जमा खान, RJD एमएलसी सुनील कुमार सिंह और पप्पू यादव शामिल हुए हैं. अभी भी इफ्तार पार्टी में लोगों का आना जारी है. रविवार की शाम राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में कई रोजेदार भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंःJDU Iftar Party: हज भवन में JDU का दावत-ए-इफ्तार, CM और डिप्टी CM समेत महागठबंधन के तमाम नेता होंगे शरीक

महागठबंधन के कई नेता पहुंचेः राजद की ओर से इफ्तार पार्टी की तैयारी जोर शोर से की गई थी. इस इफ्तार पार्टी में लोगों को दावत देने के लिए आमंत्रण पत्र भी छपवाया गया था. हिन्दी और उर्दू में इस पत्र को छपवाया गया था. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और जदयू की ओर से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन हो चुका है, जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे. शनिवार की शाम राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के कई नेता पहुंचे.

इफ्तार पार्टी पर सबकी नजरःमहागठबंधन की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी का विपक्ष लगातार विरोध भी कर रही है. BJP ने कहा था कि बिहार जल रहा है और सरकार इफ्तार पार्टी करने में व्यस्त है. वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा हो रही है कि इसबार भी इफ्तार पार्टी के बाद से बिहार की राजनीति में बदलाव होगा, क्योंकि पिछले साल इफ्तार पार्टी के बाद ही नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार बनाई और BJP का साथ छोड़ दिया था. इस कारण बिहार में इफ्तार पार्टी पर सबकी नजर रहती है.

"हम हर साल इफ्तार देते हैं. हम इफ्तार से रोजेदार लोगों के प्रति इज्जत प्रकट करते हैं. यह इफ्तार पार्टी नहीं बल्कि गंगा-जमूनी तहजीब की पहचान है. जितने भी लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उनकी संपत्ति की कुर्की हो रही है. जो भी अमन चैन छीनने का प्रयास करेगा उसे कानून नहीं बख्शेगा."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

Last Updated : Apr 9, 2023, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details