बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक में बोले जगदानंद सिंह- RJD के साथ लड़ें आगे की लड़ाई

आरजेडी कार्यालय में हुई बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पूर्व सैनिकों से कहा कि आपने राष्ट्र की लड़ाई में अहम भाग निभाया है. आप पूर्व नहीं अपूर्व हैं.

आरजेडी की बैठक
आरजेडी की बैठक

By

Published : Mar 1, 2020, 10:26 PM IST

पटना: रविवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय बैठक हुई. इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे. साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई. जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपनी-अपनी राय रखी.

'राष्ट्र की रक्षा के लिए लड़े लड़ाई'
कार्यक्रम में संबोधन को दौरान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा की लड़ाई लड़ने वाले आगे आएं और सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाएं. उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि आप पूर्व नहीं अपूर्व हैं और निश्चित तौर पर जिस तरह से आपने राष्ट्र की रक्षा की लड़ाई लड़ी है, हमारे पार्टी के साथ जुड़कर सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से लड़िए. जगदानंद सिंह ने पूर्व सैनिकों से कहा कि निश्चित तौर पर पूरे बिहार के जितने भी पूर्व सैनिक हैं, उनको एकजुट कीजिए. केंद्र और राज्य सरकार ने बिहार की जो हालात बना रखी है, ऐसे में अब समय है कि एकजुट होकर दोनों सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी जाए.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रदेश अध्यक्ष ने की पूर्व सैनिकों से आग्रह
बता दें कि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सैनिकों को 2 महीने में अपने संगठन को मजबूत करने की भी सलाह दी. साथ ही पार्टी की ओर से हर संभव सहयोग की बात कही. लेकिन कहीं ना कहीं इस संगठन को पूरी तरह से मजबूत कर आप लोग सामाजिक न्याय की लड़ाई में सामने आइए. जिससे बिहार और देश बचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details