बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमानत मिलने के बाद RJD खेमे में खुशी, नेता बोले- लालू जल्द आएंगे जेल से बाहर - लालू यादव को मिली बेल

लालू यादव को देवघर मामले में झारखंड कोर्ट से जमानत मिल गई है. जबकि दुमका और चाईबासा मामले में उन्हें अभी जमानत नहीं मिली है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 12, 2019, 5:43 PM IST

पटना:जेल में बंद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को देवघर मामले में जमानत मिल गई है. इसके बाद से आरजेडी खेमे में खुशियों का माहौल है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही लालू यादव को सभी मामलों में बेल मिल जाएगी.

कोर्ट के फैसले का सम्मान
आरजेडी विधायक अबु दुजाना ने कहा है कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. आगे की कानूनी लड़ाई के लिए हम तैयार हैं. उन्होंमे उम्मीद जताते हुए कहा है कि जल्द ही लालू यादव को सभी मामलों में जमानत मिल जाएगी.

नेताओं के बयान

RJD के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी
वहीं, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि लालू यादव को जमानत मिली है, यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही लालू यादव जेल से बाहर आ जाएंगे.

इन मामलों में लालू को मिली जमानत
बता दें कि लालू यादव पशुपालन घोटाला मामले में सजायाफ्ता है और वह रांची जेल में बंद है. देवघर मामले में झारखंड कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है. जबकि दुमका और चाईबासा मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details